लॉकडाउन: खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका, बबीता फोगाट बोलीं- थैंक्यू

नई दिल्ली 
भारत में प्राणघातक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप अभी नियंत्रित होता नहीं दिख रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण शुरू कर दिया है। हालांकि इस बार इस कर्फ्यू में पहले के मुकाबले कुछ छूट दी गई हैं, जिसमें स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स और स्टेडियम (Sports Complex and Stadiums in Lockdown 4) खोलने को भी मंजूरी दी गई है। सरकार की इस नई पहल से खिलाड़ी भी खुश हैं देश की दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने इसके केंद्र सरकार और खेल मंत्री किरण रिजिजु को धन्यवाद दिया है। 

रेसलर बबीता फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'लॉकडाउन बढ़ाने के बावजूद इस बार स्पोर्ट्स कॉम्पलैंक्स और स्टेडियम खोलने की जो इजाजत दी गई है मैं उसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को धन्यवाद करती हूं। अब खिलाड़ी ओलिंपिक के लिए अपनी जरूरी प्रैक्टिस पर ध्यान दे पाएंगे।' सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए दिए दिशानिर्देशों में यह साफ कर दिया कि इस बार 'खेल परिसर और स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि दर्शकों को अनुमति नहीं होगी।' हालांकि कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस पर अभी तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है और भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 96 हजार तक पहुंच गई है। देश में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *