मैं टीम इंडिया का कप्तान बना इसमें धोनी की भूमिका अहम: विराट 

नई दिल्ली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम का कप्तान बनने का श्रेय अपने पूर्ववर्ती कप्तान एमएस धोनी को दिया है। विराट ने कहा कि कोई एक रात में कप्तान नहीं बनता इसकी एक प्रक्रिया है, जिसका माही भाई ने मुझे लेकर आकलन किया। बता दें घातक कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है, जिसकी वजह सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। खिलाड़ी इन दिनों अपने घरों पर ही हैं और वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से खूब रू-ब-रू हो रहे हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली हाल ही में अपनी टीम के सीनियर स्पिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन में मौजूद हुए थे। यहां उन्होंने क्रिकेट और क्रिकेट के बाहर की कई रोचक चीजों पर चर्चा की। इसी दौरान अश्विन विराट से उनके कप्तान बनने पर सवाल किया। विराट ने भारतीय टीम की कप्तानी मिलने का श्रेय एमएस धोनी को दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी मिलने में माही भाई का बहुत बड़ा रोल है। मैं भले ही जिम्मेदारियां लेने के लिए तैयार रहता था लेकिन टीम इंडिया का कप्तान बनना मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।'  विराट ने बताया, 'जब मुझे लगा कि मैंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, तब मैंने धोनी से टीम की अलग-अलग रणनीति को लेकर बातचीत शुरू की।' उन्होंने कहा, 'शायद मेरे इसी रवैये ने ने धोनी को यह विश्वास दिया की मैं कप्तानी की बागडोर संभाल सकता हूं।'

इस दौरान विराट कोहली ने कहा, 'भारत के लिए मेरा डेब्यू होने के बाद, मेरी यही सोच थी कि मैं बस टीम इंडिया के लिए लगातार खेलूं, यह बस ऐसा था कि मैं हमेशा प्लेइंग XI में रहूं।' उन्होंने कहा, 'इसके बाद जब मैंने टीम में जगह बना ली तो मैंने नियमित रूप से कप्तान से बात करना शुरू कर दिया। मैं हमेशा उनके कानों के पास होता था, उनसे भिन्न-भिन्न रणनीतियों पर बात करता था। मुझे लगता है कि इससे उन्हें मुझ पर काफी भरोसा हुआ की मैं यह जिम्मेदारी संभाल सकता हूं।' विराट कोहली ने कहा, 'एक कप्तान से दूसरे कप्तान का परिवर्तन होने में कोई एक रात की बात नहीं है। आपको यह भरोसा बनाना पड़ता है और यह साबित करना होता है कि आप जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मैं मानता हूं कि इसमें उनका रोल बहुत अहम है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *