मूएथाई मार्शल आर्ट चैंपियनशिप

मूएथाई मार्शल आर्ट चैंपियनशिप

मूएथाई मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन 1 एवं 2 अक्टूबर 20 23 को मूएथाई मार्शल आर्ट एसाेशियेशन छिंदवाड़ा के द्वारा श्रीनाथ हायनर सेकेंडरी स्कूल में किया जा रहा है । वीडियो***https://youtu.be/LnPwoyhNidM?si=Uur1il4Z9qU_TBMC
एसाेशियेशन के सचिव राजेश मालवी ने बताया कि चैंपियनशिप जूनियर सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग में संचालित की जाएगी जिसमें 6 वर्ष से 40 वर्ष तक के मूएथाई के छात्र-छात्रा खिलाड़ी विभिन्न उम्र एवं वजन वर्ग में भाग लेकर फाइट करेंगे ।मूएथाई मार्शल आर्ट बॉक्सिंग की तरह खेल है जिसमें खिलाड़ी फुल इक्विपमेंट पहनकर फाइट करते हैं ।चैंपियनशिप में शहर के निर्मल पब्लिक स्कूल, निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल ,आसाराम गुरुकुल, डी पी एस, फर्स्ट स्टेप, विद्या भूमि ,विद्या अमृत, संस्कार
वैली, अरिहंत आदि स्कूलों से लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जाे मूएथाई की फाइट में अपना जौहर दिखाएंगे ।
मूएथाई एसाेशियेशन के अध्यक्ष श्री नितिन खंडेलवाल ने बताया कि जिला चैंपियनशिप में भाग लेकर विजय होने वाले खिलाड़ियों का चयन 27- 28- 29 अक्टूबर को होने वाली स्टेट मूएथाई चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *