मुख्यमंत्री की घोषणा का कोण्डागांव जिले में हुआ त्वरित क्रियान्वयन

रायपुर
नवजात बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरण करने की माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा का प्रथम क्रियान्वयन करने वाला जिला कोण्डागांव बना। जब आज जिले के विधायक श्री मोहन मरकाम द्वारा अपने हाथो से सात शिशुओं चेतना पिता उमेश निवासी आड़काछेपड़ा पारा, पुष्पा पिता गंगाधर निवासी बड़े कनेरा, यामिनी पिता उमेश्वर ग्राम-किबई बालेंगा, करण पिता श्री सियाराम ग्राम-ईंदागांव और तीन अन्य शिशुओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

उल्लेखनीय है इन सभी शिशुओं का जन्म 28 जून, 1 जुलाई एवं 2 जुलाई स्थानीय जिला अस्पताल में हुआ था। ज्ञात हो कि विगत् दिनो बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करने की बात कही गई थी। इसके तहत अब पिता के जाति के आधार ही नवजात शिशुओं को स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा। इस परिप्रेक्ष्य में विधायक के नगर आगमन के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उनके हाथों जिला अस्पताल में नन्हें शिशुओं को जाति प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रकार नवजात शिशुओं को जन्म लेते ही जाति प्रमाण पत्र वितरित करने वाला न केवल प्रदेश बल्कि संभवतः देश का पहला जिला कोण्डागांव बन गया है। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष रविघोष, जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *