मुंबई में मध्यालोक भवन का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया उद्घाटन

भोपाल
मुंबई में मध्यप्रदेश के नेता और अफसरों के नेता और अफसरों के रुकने की अच्छी व्यवस्था हो गई है। यहां नवी वासी मुंबई में मध्यालोक भवन का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। इस मौके पर सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह, पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, आवासीय आयुक्त आईसीपी केसरी, मुख्य सचिव एसआर मोहंती, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल, जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

 मध्यप्रदेश सरकार को मुंबई में नए मध्यालोक भवन के लिए 1992 में महाराष्ट्र सरकार ने जमीन दी थी। यहां 41 हजार 738 वर्गफीट भूमि पर एक लाख 8 हजार 13 वर्गफीट क्षेत्र में भवन का निर्माण कराया गया है। भवन का निर्माण अक्टूबर 2013 में एमपीआरडीसी द्वारा शुरू किया गया था । आज इस भवन का लोकार्पण किया गया। इस भवन में जिसमें 18 सेमी डीलक्स, 6 डीलक्स, 3 वीआईपी सूइट्स, 2 वीवीआईपी सूइट्स, मीटिंग और कांफ्रेंस हाल, आफिस स्पेस रखा गया है।  यहां भूतल पर वीआईपी लाउंज, कैफटेरिया, दो सौ लोगों की बैठक क्षमता वाला मल्टीपर्पज हाल बनाया गया है।  प्रथम तल पर आफिस स्पेस, कामर्शियल स्पेस, डायनिंग हाल, मीटिंग हाल, कांफ्रेंस रुम, ब्रेकफास्ट स्पेस, आउटडोर टेरेस, लाबी, लाउंज भी बनाए गए है।  इसके अलावा स्टेंडर्ड गेस्ट रुम, डोरमेट्री, आफिस स्टाफ का आवास भी बनाया गया है। यह चार मंजिला भवन है उसमें भी कई आवास बनाए गए है।  डीलक्स गेस्ट रुम, वीआईपी और वीवीआईपी श्यूट्स भी यहां बने है। ऐसे कुल 29 कमरे और दो डोरमेट्री भी यहां बनाई गई है।  यहां वाईफाई, सिक्युरिटी और सीसीटीवी रहेगा। इस भवन के संचालन और रखरखाव का काम मध्यप्रदेश पर्यटन विकास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *