मिर्जापुर में मोदी बोले- 4-4 पीढ़ी राज करने वाली पार्टियां आज बन गईं वोट कटुवा

मिर्जापुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ताबड़तोड़ रैलियां कीं. उन्होंने एक दिन में उत्तर प्रदेश में तीन चुनावी रैलियां कीं. वो सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मऊ पहुंचे, फिर चंदौसी और इसके बाद मिर्जापुर. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर सियासी बाण चलाए. उन्होंने कहा कि चार-चार पीढ़ी राज करने वाली नामदारों की पार्टियां आज वोट कटुवा बन गई हैं.

पार्टियां मिर्जापुर में जनसैलाब को देखकर गदगद मोदी ने कहा, 'ऐसी भयंकर गर्मी है कि चमड़ी भी जल जाए, लेकिन इसके बावजूद जनसैलाब उमड़ा हुआ है. वो भी चुनाव के सातवें चरण में. ये उत्साह दिल्ली के बड़े-बड़े राजनीतिक ज्ञानियों को देखना चाहिए. जनता अपने सेवक के लिए खुद प्रचार करने निकली है. इसका मैं मिर्जापुर में अनुभव कर रहा हूं. जनता का प्यार जितना बढ़ रहा है, उतनी ही सपा, बसपा और कांग्रेस वालों की नींद उड़ रही है. उन्होंने मुझे रोज दी जाने वाली गालियों के डोज को बढ़ा दिया है.'

विपक्षी महागठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये महामिलावटी वही लोग हैं, जिन्होंने महापुरुषों के नाम पर स्मारक बनाने का ढोंग किया और उसमें भी घोटाला कर गए. ये वही लोग हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी तरसा दिया था. अब इनकी महामिलावटी सरकार थी, तो इन्होंने उत्तर प्रदेश के उद्योगों को गुंडाराज की भेंट चढ़ा दिया था. इन्होंने मिर्जापुर के शानदार पीतल के काम और कालीन के कारोबार को बर्बाद कर दिया था. इनकी कर्म कुंडली में इतने कारनामे हैं कि बताते-बताते शाम हो जाएगी.'

बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बुआ के बबुआ ने कहा था कि बीजेपी वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है. ऐसी बात वही कर सकता है, जिसके लिए मां-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो. हमारे लिए शौचालय, मां-बहन-बेटियों का इज्जत घर है. पिछले 5 साल में हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए शौचालय बनाए हैं. अब दूसरे कार्यकाल में हम पूरी शक्ति पानी के लिए लगाने वाले हैं. नई सरकार में एक अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाने की घोषणा हमने कर दी है.'

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मायावती, अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जनता को जातियों में बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'बुआ, बबुआ और कांग्रेस के नामदार उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ जातियों में बांटते हैं. इनको लगता है कि वोटर उनकी जागीर हैं. वे सोचते हैं कि वे जब चाहें अपनी जागीर दूसरे को दे सकते हैं. ये अपनी कुर्सी की डील में अपने कार्यकर्ताओं को तक भूल जाते हैं. सपा-बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से चलने वाला खिलौना समझ लिया है. चाहे कार्यकर्ता अपमानित महसूस करे और चाहे उसका हौसला टूट जाए, लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

सपा, बसपा और कांग्रेस पर सत्ता की डील करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक लीडर होता है, जो समाज की खुशी के लिए समर्पित होता है, दूसरा होता है डीलर, जो सत्ता की कुर्सी के लिए डील करते हैं. सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले सपा-बसपा-कांग्रेस के डीलर उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को गलत समझने की भूल कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश और मिर्जापुर की जनता ये जानती है कि कौन आतंकी को घर में घुसकर मार सकता है. कौन आतंकी मसूद अजहर पर बैन लगवा कर उस पर शिकंजा कस सकता है. कौन नक्सलवाद की सफाई कर सकता है.

कांग्रेस पर बांटने और तोड़ने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बांटने और तोड़ने की राजनीति करने वाली नामदारों की पार्टी, जिसने 4-4 पीढ़ी तक सरकार चलाई, वो आज खुद वोट कटवा बन गई है.' सैम पित्रोदा के सिख दंगों को लेकर दिए बयान पर पीएम मोदी ने कहा, 'नामदारों के अहंकार ने इतने वर्षों के शासन के बावजूद देश का ये हाल बनाए रखा. उनकी सोच है-  'हुआ तो हुआ.' नामदारों की इसी सोच के कारण अब उत्तर प्रदेश और देश की जनता कह रही है कि बस, अब बहुत हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *