मिड टर्म ट्रेनिंग के फरमान का प्रदेश के प्रशासनिक अमले पर असर

भोपाल

प्रदेश के 102 आईएएस अधिकारी 17 फरवरी से 13 मार्च के बीच मिड कैरियर ट्रेनिंग (फेज तीन) पर जाएंगे।  इसमें 37 कलेक्टर भी हैं। 2010 बैच के बीस आईएएस अफसर ऐसे है जिन्हें यह प्रशिक्षण लेने के लिए तीसरा और आखिरी मौका है। ट्रेनिंग नहीं लेने पर उनका अगला प्रमोशन प्रभावित हो सकता है। इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों के ट्रेनिंग पर जाने से प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ सकता है।
केन्द्रीय कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अपर सचिव के श्रीनिवास ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती को पत्र जारी कर मध्यप्रदेश के 102 आईएएस अफसरों को सोलहवें राउंड की फेज तीन के अनिवार्य मिड केरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम 2020 में शमिल करवाने के निर्देश दिए है। इसमें 2012 बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण का यह पहला मौका रहेगा। 2011 बैच के आईएएस अधिकारियों के लिए यह प्रशिक्षण का दूसरा अवसर रहेगा जबकि 2010 बैच के आईएएस अधिकारियों को इस प्रशिक्षण का तीसरा और आखिरी मौका है। 2009 से लेकर 2006 बैच के जो आईएएस अफसर राज्य या केन्द्र सरकार की अनिवार्य सेवाओं में व्यस्तता के कारण प्रशिक्षण नहीं ले पाए है तो उन्हें भी राज्य शासन की सिफारिश पर इस प्रशिक्षण में शामिल होंने का मौका दिया गया है।  ये अफसर 21 दिन मसूरी में राष्टÑीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग लेंगे और एक सप्ताह के लिए विदेश भी जाएंगे।

ये कलेक्टर रहेंगे बाहर
जो कलेक्टर इस प्रशिक्षण में जाने वाले है उनमें श्रीकांत बनोठ (धार), गोपाल चंद्र डांड (खरगोन), अमित तोमर (बड़वानी), प्रबल सिपाहा (झाबुआ), तन्वी सुंदरियाल (खंडवा), राजेश कौल (बुरहानपुर), रुचिका चौहान (रतलाम), वीरेन्द्र सिंह रावत (शाजापुर), संजय कुमार (आगर मालवा), मनोज पुष्प (मंदसौर), अनुग्रह पी (शिवपुरी), भास्कर लक्षकार (गुना), प्रियंका दास (मुरैना), प्रतिभा पाल (श्योपुर), छोटे सिंह (भिंड), बसंत कुर्रे (रीवा), रविन्द्र चौधरी (सीधी), बीएस चौधरी कोलसानी (सिंगरौली), सत्येन्द्र सिंह (सतना), ललित दाहिमा (शहडोल), उमाशंकर भार्गव (रायसेन), प्रीति मैथिल (सागर), तरुण राठी (दमोह), मोहित बुंदस (छतरपुर),  अक्षय सिंह (निवाड़ी), कर्मवीर शर्मा (पन्ना), कौशलेंद्र विक्रम सिंह (विक्रम सिंह), अनुराग चौधरी (ग्वालियर), शशि भूषण सिंह (कटनी), दीपक सक्सेना (नरसिंहपुर), तेजस्वी नायक (बैतूल), निधि निवेदिता (राजगढ़), एस विश्वनाथन (हरदा), अजय गुप्ता (सीहोर), भरत यादव (जबलपुर), और तरुण पिथोड़े (भोपाल) के नाम शामिल है। इसके अलावा कुछ नगर निगम कमिश्नर भी इस ट्रेनिंग पर जाएंगे। जिनमें विजय दत्ता भोपाल और आशीष सिंह इंदौर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *