मालदीव से श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव से श्रीलंका पहुंच चुके हैं। कोलंबो एयरपोर्ट पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस दौरान वह पूर्व राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे से भी मुलाकात करेंगे।  

पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब 2 महीने पहले ईस्टर के दिन आत्मघाती धमाकों से यह द्वीपीय देश दहल गया था। ऐसे में द्विपक्षीय बातचीत में आतंकवाद से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हो सकती है। 

प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं कि मालदीव और श्रीलंका की उनकी यात्रा दिखाती है कि भारत के लिए 'नेबरहुड फर्स्ट' की नीति कितनी महत्वपूर्ण है। पीएम ने कहा था कि इससे दोनों देशों के साथ हमारे रिश्तें मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने इस बार अपने शपथग्रहण समारोह में भी बिम्सटेक देशों के प्रमुखों को बुलाया था, जिसमें श्रीलंका और मालदीव भी शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *