मारे गए 40 से ज्यादा चीनी सैनिकों में कमांडिंग ऑफिसर भी

लद्दाख

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में चीन को भी बहुत नुकसान हुआ है। खबर है कि उसके भी 40 सैनिक इस झड़प में मारे गए हैं। इतना ही नहीं ढेर होनेवालों में उनकी सेना का कमांडिंग अफसर भी शामिल है। दूसरी तरफ भारत के 20 जवान इस चीन के धोखे की वजह से शहीद हो गए।
सूत्रों के अनुसार, इस घटना में चीन का भी एक कमांडिंग अफसर मारा गया है, जो कि झड़प की अगुवाई कर रहा था. बता दें कि भारतीय सेना के भी कमांडिंग अफसर की इस झड़प में जान गई थी.

एम्बुलेंस में ले जा रहा सैनिकों को

सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है, उसके मुताबिक 15-16 जून की रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच जो हिंसक झड़प हुई, उसमें चीन को बड़ा नुकसान हुआ है. इस नुकसान के अनुमान का आधार ये है कि चीन बॉर्डर पर स्ट्रेचर, एम्बुलेंस के जरिए घायल-मृत सैनिकों को ले जा रहा है. इसके अलावा गलवान नदी के पास चीनी हेलिकॉप्टर की हलचल बढ़ी है, जिसके जरिए सैनिकों को ले जाया जा रहा है.

इसके अलावा जो सैनिक चीन के साथ हुई इस झड़प शामिल थे, उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की है. हालांकि, चीन को कितना नुकसान हुआ है इसका सटीक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है हालांकि 40 के करीब की संख्या बताई जा रही है.

चीन ने हताहतों की संख्या मानने से किया इनकार

इससे पहले मंगलवार को भी ग्लोबल टाइम्स की ओर से इस बात को स्वीकारा गया था कि चीन को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन बाद में वह संख्या बताने से मुकर गया था, इसके अलावा चीनी विदेश मंत्रालय ने भी कोई संख्या नहीं दी थी.

दूसरी ओर भारतीय सेना की ओर से अपने आधिकारिक बयान में जानकारी दी गई कि भिड़ंत में 20 जवान शहीद हुए हैं. शुरुआत में तीन के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी, उसके बाद अन्य 17 को जोड़ा गया. सेना की ओर से बुधवार को इन सभी 20 शहीदों के नाम जारी किए जाएंगे.

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच मई के महीने से ही लद्दाख में तनाव चल रहा था. समझौते के तहत चीन को मौजूदा जगह से पीछे हटना था, जब भारतीय सेना के जवान वहां पर उसे सूचित करने पहुंचे. तो धोखे से चीनी सेना ने भारतीय जवानों पर हमला कर दिया. इसी दौरान भारत के कमांडिंग अफसर समेत कुल 20 जवान शहीद हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *