प्रधानमंत्री मोदी की 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल 

नई दिल्ली
देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में इस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्रियों के साथ आज यानी बुधवार को दूसरे चरण की मीटिंग करने जा रहे हैं। हालांकि, इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेंगी। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली है। टीएमसी के सूत्रों के अनुसार यहां वक्ताओं की सूची में ममता का नाम नहीं है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र ने एक बार फिर बंगाल के लोगों को अपमानित किया है और ममता बनर्जी को नहीं बोलने देने का फैसला किया है। पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में आज छह मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका दिया जा सकता है। वहीं जिन राज्यों को बोलने का मौका नहीं मिलेगा वे लिखित में अपनी बात देंगे। आज राज्यों के साथ प्रधानमंत्री सातवीं बार चर्चा करेंगे। मंगलवार को पीएम मोदी की छठी बैठक थी। इसमें उन्होंने कहा था कि हमें लोगों की जिंदगी और रोजी-रोटी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भाग लेंगे। बता दें कि भारत में बीते सात दिनों में संक्रमण के मामलों में 29.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। दुनिया में अन्य देशों के मुकाबले यह सर्वाधिक है। ब्राजील में 26.4,मैक्सिको में 25.6, रूस में 13.4 और अमेरिका में आठ फीसदी की दर से उछाल आया है। यही वृद्धि दर रही तो पांच दिन में केस चार लाख, दस दिन में पांच लाख से ज्यादा हो सकते हैं। नए मामलों में 75 फीसदी तमिलनाडु, गुजरात व दिल्ली से आ रहे हैं। दिल्ली में प्रति दस लाख लोगों पर 74.82 लोगों की मौत हो रही है जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 33.51 है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का हिस्सा रहीं प्रोफेसर शमिका रवि ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *