मायावती की ख्वाहिश पूरी करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ!

 
लखनऊ 
समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में लखनऊ के माल एवेन्यू मार्ग पर ओवर ब्रिज बनवाए जाने से नाराज यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा था कि सीएम बनने पर विक्रमादित्य मार्ग पर ओवर ब्रिज बनवाएंगी। मायावती की यह ख्वाहिश अब सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी कर सकते हैं। विक्रमादित्य मार्ग को पिपराघाट और सुलतानपुर रोड से जोड़ने वाली दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की कवायद तेज हो गई है। रेलवे की पिंक बुक में शामिल यह आरओबी कई सालों से कागजों तक ही सीमित है। 

छह माह में प्रस्ताव की उम्मीद 
दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक व्हीकल यूनिट (टीवीयू) के सर्वे में एक लाख से ज्यादा वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है। इसके क्रॉसिंग रेलवे की पिंक बुक में आ गई है। इस पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए रेलवे और पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम के अधिकारी संयुक्त सर्वे करेंगे। रेलवे एस्टीमेट बनाए और देखा जाएगा कि आरओबी के लिए पर्याप्त जमीन है या अधिग्रहण की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद रेलवे और सेतु निगम संयुक्त प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे। पूरी प्रक्रिया से छह माह का समय लग सकता है। 

वीवीआईपी के घर होंगे प्रभावित 
विक्रमादित्य मार्ग पर आरओबी बनने से कई वीवीआईपी के आवास और समाजवादी पार्टी का कार्यालय प्रभावित होगा। विक्रमादित्य मार्ग पर एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव समेत कई वीवीआईपी के निजी आवास हैं। एसपी का पार्टी दफ्तर और लोहिया ट्रस्ट भी यहीं है। इसके अलावा मुख्य सचिव का आवास, एडीजी जोन का दफ्तर और आवास भी हैं। 

जानकारी के मुताबिक विक्रमादित्य मार्ग पर आरओबी बनने का प्रस्ताव एसपी कार्यकाल से लंबित है। एसपी सरकार के दौरान विक्रमादित्य और माल एवेन्यू मार्ग पर आरओबी बनने का प्रस्ताव आया था। सरकार ने माल एवेन्यू आरओबी को मंजूरी दे दी लेकिन विक्रमादित्य मार्ग का मामला रुक गया। इस पर मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जताते हुए कहा था कि सीएम बनने पर विक्रमादित्य मार्ग पर आरओबी बनवाएंगी। 

ट्रैफिक होगा आसान 
विक्रमादित्य मार्ग पर आरओबी बनने से लॉरेटो चौराहा, कालिदास मार्ग चौराहा पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक रोकने के लिए जरूरत नहीं पड़ेगी। माल एवेन्यू मार्ग पर ट्रैफिक का लोड घट जाएगा। विक्रमादित्य मार्ग को पिपराघाट पुल और सुल्तानपुर रोड से जोड़ने वाले आरोबी से ही सीएम समेत अन्य वीवीआईपी की फ्लीट सीधे एयरपोर्ट जा सकेगी। इसके साथ ही सुलतानपुर रोड व पिपराघाट जाने के लिए सोमनाथ द्वार का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 

रेलवे निर्माण इकाई के सीपीएम एसके सपरा ने कहा कि बीएसपी के कार्यकाल में दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग और माल एवेन्यू पर आरओबी बनाने का प्रस्ताव आया था। एसपी के कार्यकाल में माल एवेन्यू के आरओबी को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन विक्रमादित्य मार्ग का प्रस्ताव पास नहीं हुआ था। वहीं सेतु निगम के जीएम एके श्रीवास्तव ने बताया कि विक्रमादित्य मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव शुरुआती दौर पर है। काम चल रहा है। आरोबी बनने से वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कालिदास मार्ग व लारेटो चौराहा पर वाहनों को रोकना नहीं पड़ेगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *