माफिया के विरुद्ध मुहिम के चलते परासिया में एक अपराधी का ज्वेलरी शोरूम को प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ढहाया

माफिया के विरुद्ध मुहिम के चलते परासिया में एक अपराधी का ज्वेलरी शोरूम को प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ढाहाया

 

वीओ 1माफिया के विरुद्ध प्रषासन ने बुधवार को फिर बडी कार्रवाई की। मेन रोड पर स्थित ज्वेलर्स शाप को प्रषासन ने ढहा दिया। सुबह से थाने में प्रषासनिक दल इकट्ठा होना शुरू हो गया था। ग्यारह बजे के आसपास एसडीएम मनोज प्रजापति के नेतृत्व में प्रषासनिक अमला दुकान पर पहंुचा और दुकान खाली करने का समय दिया।इसके बाद आनन फानन में नगर पालिका के अमले के सहयोग से दुकान का सामान बाहर किया गया। बाद में जेसीबी से दुकान ढहा दी गई। पुरानी नगर पालिका के सामने राजेंद्र सोनी की सुहागन ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान थी। इस दुकान को खाली करने के लिए उनसे बार बार कहा जा रहा था। आसपास की दुकाने ंखाली कर इस स्थल पर शापिंग कांपलेक्स प्रस्तावित था। आसपास की दुकानें खाली कर दी गई थी। लेकिन सुहागन ज्वेलर्स के संचालक दुकान खाली नहीं कर रहे थे। सुबह एसडीएम मनोज प्रजापति, एसडीओपी अनिल शुक्ला, टीआई प्रतिक्षा मार्को, तहसीलदार नीलिमा राजलवाल, सुनैना ब्रम्हे, नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड, और राजस्व विभाग से आरआई, पटवारियों का पूरा अमला मौके पर पहंुचा। पहले बिजली काटी गई। आसपास के केबल हटाए गए। दुकान का सामान बाहर निकलवाकर ट्रेक्टर में लदवाकर सुपुर्द किया गया। इसके बाद जेसीबी चलाकर दुकान पूरी तरह ढहा दी गई।

 

पिछले साल अक्टूबर में बाइक सवार तीन नकाबपोश आरोपितों ने आटो सवार राजस्थान के चांदी व्यापारी ओमप्रकाश उर्फ ओमजी सोमानी की गोली मारकर हत्या कर दी और चांदी के जेवरात से भरे एक बोरी को लूटकर फरार हो गए थे। इस अपराध का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़ा था, जिनके पास से लूट का सामान भी जब्त किया है। परासिया के सराफा व्यापारी अंकित पिता राजेंद्र सोनी निवासी वार्ड 4 परासिया इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला, जिससे पैसे उधार लिए उसके साथ ही मिलकर राजस्थान के सराफा व्यापारी की हत्या व लूट की साजिश रची गई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, कट्टा, चाकू व वाहन जब्त कर लिए है। लूटे गए चांदी के जेवरात भी पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद किए थे । इस हत्याकांड में चांदी का व्यापार करने वाले व्यापारी को गोली मारने वाला आर्मी का पूर्व सैनिक था, जिसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई थी। उसी माफिया की दुकान को ढहाया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *