महिला को सरेआम मारी लात, वीडियो बना तो राखी बंधवाने पहुंचे बीजेपी विधायक

अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक बलराम थवानी ने एनसीपी की एक महिला नेता को बीच सड़क पर लात मारने के बाद अब महिला से माफी मांग ली है. विधायक ने महिला नेता से राखी भी बंधवाई है. महिला को अपनी बहन बताते हुए उन्होंने कहा कि रविवार को जो भी हुआ उसके लिए वह शर्मिंदा हैं. बलराम थवानी ने कहा कि महिला के साथ उनके बीच विवाद सुलझ गया है.

बलराम थवानी ने कहा, 'वह मेरी बहन की तरह है. कल जो भी हुआ उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं. हमने अपने बीच जारी मतभेद सुलझा लिए हैं. मैंने उससे वादा किया है कि जब भी उसे मेरी जरूरत होगी, मैं उसके सामने हाजिर रहूंगा.'

एनसीपी की महिला नेता का नाम नीतू तेजवानी है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,  'उन्होंने मुझे बोला मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था. मैंने उनको भाई साहब मान लिया है. समाधान सबने मिलकर किया है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *