महिलाओं को पहले पीटा, फिर कार से कुचल डाला

अयोध्या
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कथित रूप से कार को पास ना देने के मामले में दो महिलाओं को जमकर पीटा गया। पीटने के बाद दोनों महिलाओं को कार से रौंद दिया गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले गांव जलालुद्दीन की है। मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है।

बताया गया कि दो युवकों बब्बू और परवेज के बीच गाड़ी को पास ना देने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना आगे बढ़ा कि परवेज और उसके साथियों ने कथित तौर पर बब्बू की बीवी और एक अन्य महिला को लाठी-डंडे से पीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद महिलाओं पर अपनी स्कॉर्पियो चढ़ा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतका ताहिरा (45) के पति मोहम्मद हसन ने केस दर्ज करवाया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि परवेज और उसके साथियों ने पूरी तैयारी के साथ पुरानी रंजिश में बब्बू के घर पर गुरुवार की रात धावा बोल दिया।

'हाथ में असलहे लहरा रहे थे हमलावर'
हसन के मुताबिक, जब परवेज ग्रुप के हमलावर बब्बू को मारने के लिए दौड़े तब तक उसकी पत्नी गुड़िया (35) ने उसे बचाने के लिए घर के अंदर धकेलकर दरवाजा बंद कर लिया। इससे नाराज हमलावरों ने हाकी-डंडे से गुड़िया पर हमला करके उसे घायल कर दिया। बताया गया कि ये लोग हाथ में असलहा भी लहरा रहे थे।

आरोप लगाया गया है कि गुड़िया घायल होकर जैसे जमीन पर गिरी, परवेज और उसके साथियों ने उस पर गाड़ी चढ़ाकर रौंद दिया। अस्पताल पहुंचकर गुड़िया की मौत हो गई। मोहम्मद हसन के मुताबिक, गुड़िया को बचाने के लिए हसन की पत्नी ताहिरा खातून दौड़ी तो विपक्षियों ने उसे भी लाठी-डंडे और हॉकी से प्रहार करके घायल कर दिया। जमीन पर गिरने के बाद उन पर भी हमलावरों ने गाड़ी चढ़ाकर रौंद दिया। ताहिरा की भी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद हमलावर गाड़ी लेकर फरार हो गए।

मुख्य आरोपी हिरासत में लिया गया
पीड़ित बब्बू ने बताया कि उनका परिवार असुरक्षित और डरा हुआ है। मोहम्मद हसन ने रात में थाने में तहरीर दी, जिसमें परवेज पुत्र शेर मोहम्मद, चालक मुख्तार आलम पुत्र शकील अहमद, चांद बाबू पुत्र अब्दुल जब्बार को नामजद किया गया है। चौकी प्रभारी राम नरेश वर्मा ने बताया की रात में चांद बाबू मुख्तार आलम और परवेज के खिलाफ धारा 279, 338, 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर अपराध की धाराओं में परिवर्तन किया जाएगा। परवेज और गाड़ी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *