मनियारी जलाशय हुआ लबालब, जान जोखिम में डालकर लोग ले रहे सेल्फी

 

लगातार हो रही बारिश से मुंगेली जिले की जीवनदायिनी मनियारी जलाशय लबालब भर गया है.प्रदेश के बड़े बांधों में से एक है जिसके वेस्टवियर से अब लगभग 3-4इंच उपर पानी बहने लगा है, ऐसी सुखद स्थिति 6-7 साल बाद बांध में देखने को मिल रही है, जिसे देखने पर्यटकों की भारी भीड़ लोरमी इलाके के खुडिया पहुंचने लगी है और ये पर्यटक जान जोखिम में डालकर बांध के संकरी वॉल पर सेल्फी और फोटो ले रहे हैं, ऐेसे में पैर फिसलने या पानी का बहाव तेज होने पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

जान की परवाह किए बगैर लोग ले रहे सेल्फी

वहीं सेल्फी के दीवानगी ऐसी है कि इन युवाओं को अपने जान की परवाह भी नही कर रहे हैं और न जोखिम में डालकर बांध के संकरी वॉल पर सेल्फी और फोटो ले रहे हैं. बता दें कि जल संसाधन विभाग द्वारा कोई सावधानी के बार्ड या पुलिस की कोई तैनाती नही की गई है, जो इन युवाओं को ऐसा करने से रोक सके.

गौरतलब है कि कई साल से काम बारिश होने के कारण बांध में पूरा जलभराव नही हो रहा था और इस बार तो बांध पूरी तरह सूखने की स्थिति में पहुंच गया था और महज 9 प्रतिशत पानी बचने से जलीय जीव भी मरने लगे थे, ऐसे में इस बांध के भरने से सभी में बहत खुशी भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *