मध्य प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा कल: शिवराज सिंह 

भोपाल 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को होगा।  चौहान ने भोपाल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों के संक्षिप्त जवाब में कहा कि बुधवार (आज) राज्यपाल की शपथ होगी और कल यानी गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इसी से संबंधित एक सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंथन से अमृत ही निकलता और विष तो शिव पी जाते हैं। दरअसल मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पिछले पांच छह दिनों से कवायद चल रही है और मुख्यमंत्री चौहान स्वयं भी दिल्ली में सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलकर आए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में जहां कुछ समय पहले भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों का ध्यान रखा जा रहा है, वहीं माना जा रहा है कि इस बार नए चेहरों को भी काफी तवज्जो मिलेगी। 

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रिमंडल विस्तार में नामों की सूची को अंतिम रूप देकर हरी झंडी दे दी है. यह सूची लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे आज शाम भोपाल पहुंचेंगे। इसी बीच मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में आनंदीबेन पटेल आज शाम 4:30 बजे राजभवन के सांदीपनि सभागृह में शपथ लेंगी। वे आज रात भोपाल में ही विश्राम करेंगी। इससे भी यह स्पष्ट माना जा रहा है कि वे गुरवार को मंत्रिमंडल विस्तार में आने वाले मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगी। गौरतलब है कि 21 अप्रैल को शिवराज सरकार की 5 मंत्रियों वाली मिनी कैबिनेट ने शपथ ली थी. इसके बाद अब 2 जुलाई को प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का पहली बार विस्तार होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनट में वरिष्ठ विधायकों के साथ नए चेहरों को भी जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *