मध्य प्रदेश में बारिश का जुलाई का कोटा पूरा, भोपाल में सामान्य के 63% ज़्यादा बारिश

भोपाल
6 दिन से सक्रिय मानसून के कारण प्रदेश में अब तक की सामान्य बारिश का काेटा जुलाई के आखिरी दिन यानी बुधवार को पूरा हाे गया। प्रदेश में 430 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का कोटा 432.1 मिमी है,यानी 95% कोटा पूरा हो चुका है। इसके अलावा एक दिन पहले तक रतलाम सामान्य से 59% ज्यादा बारिश के साथ प्रदेश में अव्वल था, अब भोपाल नंबर वन है। यहां सामान्य (456.6 मिमी) से अब तक 63% ज्यादा (743 मिमी) बारिश हो चुकी है।

 वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि बुधवार सुबह तक 24 घंटे में प्रदेश में 15.8 मिमी पानी बरसा। यह सामान्य 11.6 से 36 फीसदी ज्यादा है। भोपाल, रतलाम के बाद तीसरे नंबर पर शाजापुर अाैर मंदसाैर जिले हैं। वहां 51 फीसदी ज्यादा बारिश हुई।

 अभी जलस्तर : 1663.35 फीट, फुल टैंक लेवल : 1666.80 फीट, कितना कम : 3.45 फीट बुधवार सुबह से शाम तक भाेपाल में 10.5 मिमी बारिश हुई। एक्सपर्ट एवं पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सुनील श्रीवास्तव के मुताबिक यदि बड़े तालाब के भाेपाल व सीहाेर के कैचमेंट एरिया में लगातार एक या दाे दिन 10 इंच बारिश हाे जाए ताे तालाब फुल टैंक हाे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *