बूंद मल्टी फूड्स प्रोसेसिंग प्रायवेट लिमिटेड खाद्य परिसर किया सील बंद

 सागर 

 मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश भर खाद्य पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगातार की जा रही है।  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक  के निर्देशन में जिले में जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग का दल संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रहा है। इसी तारतम्य में खुरई रोड स्थित एफबीओ बूंद मल्टी फूड्स प्रोसेसिंग प्रायवेट लिमिटेड  में बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र सिंह एवं डिप्टी कमिश्नर  श्री प्रणय कमल खरे की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव ने निरीक्षण कार्यवाही में कुल 7 नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजने हेतु लिये गए। संयुक्त टीम नगर निगम सागर, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर अनियमितता पाई। कार्यवाही के दौरान काटन सीड (कपासियन) आयल टीन के 15 लीटर के 28 नग, पॉमआयल टीन के 15 लीटर के 162 नग, शुभ टीन के 15 लीटर के 623 नग परिसर में पाया गया सील किये गए। फर्म का एफएसएसएआई लायसेंस (राज्य) स्वीकृति (2 एमटी) से अधिक की क्षमता लगभग 32 एमटी/दिन पाई गयी। तौल काटे विभाग द्वारा अप्रमाणित पाये गए नमूना वजन लिखित वजन से कम पाया गया। आवश्यक दस्तावेज बिल बुक, फार्म डी-1, क्रय विक्रय का रिकार्ड, नगर निगम का लायसेंस, अग्नि सुरक्षा सर्टिफिकेट एवं अन्य  आवश्यक दस्तावेज मौके पर टीम के समक्ष प्रस्तुत नही किये गए। अग्रिम विवेचना तक संबंधित के खाद्य परिसर को मौके पर सील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *