मदर्स डे के मौके पर चीन में रिलीज हुई श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’

 
नई दिल्ली 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी की फिल्म मॉम चीन में 10 मई यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है. यह उनकी आखिरी फिल्म थी. इसमें उनकी अदाकारी को खासा प्रशंसा मिली थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

चीन में मॉम फिल्म की रिलीज डेट पहले 22 मार्च रखी गई थी लेकिन बाद में मेकर्स ने रिलीजिंग डेट बदल दी गई थी. जी स्टूडियो की हेड विभा चोपड़ा ने बताया था कि सभी मांओं को श्रद्धांजलि देने के लिए इसे मदर्स डे के मौक पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया है. इसका निर्देशन डायरेक्टर रवि उदयावर ने किया था.

बताते चलें कि फिल्म में श्रीदेवी ने एक स्कूल टीचर का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाया गया था कि श्रीदेवी की बेटी के साथ कुछ लोग मिलकर दुष्कर्म कर देते हैं. इसके बाद वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए काफी संघर्ष करती हैं. फिल्म में सजल अली ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था. इसमें श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी ने अहम रोल प्ले किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *