मणप्पुरम फाइनेंस को नाबार्ड से 695 करोड़ रुपये का कर्ज मिला

नयी दिल्ली
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मणप्पुरम फाइनेंस को नाबार्ड से 695 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल प्राथमिकता क्षेत्र को कर्ज देने के लिए करेगी। मणप्पुरम फाइनेंस ने बयान में कहा कि कंपनी इस राशि का इस्तेमाल सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) तथा सूक्ष्म वित्त क्षेत्र को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के तहत कर्ज देने के लिए करेगी। मणप्पुरम फाइनेंस की मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) बिंदु एएल ने कहा, ‘‘इस ऋण से हम वित्तीय समावेशन लक्ष्य के तहत ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में अपनी पहुंच और बढ़ा सकेंगे।’’    उन्होंने कहा कि मणप्पुरम फाइनेंस की अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के साथ भी तीन साल के ऋण के लिए बातचीत चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *