CBI पर शिकंजा कसने की तैयारी में SC, 14 आश्रय गृहों के खिलाफ दायर आरोप पत्र की होगी जांच

 
पटना

बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट काफी सख्त नजर आ रही है। बिहार सरकार के बाद अब सुप्रीम कोर्ट सीबीआई पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट बिहार के अन्य 14 शेल्टर होम पर दाखिल सीबीआई के आरोप पत्र की जांच करेगा।

जानकारी के अनुसार, याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि सीबीआई ने बिहार के अन्य शेल्टर होम्स में बाल यौन शोषण होने का आरोप लगाया है लेकिन आरोप पत्र मामूली अपराधों के तहत दायर किए गए हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि चार्जशीट में बलात्कार और हत्या की धाराओं को शामिल नहीं किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता द्वारा दायर याचिका के चलते सीबीआई के आरोप पत्रों की जांच करेगा। इस मामले की सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की सुनवाई की जांच कर रहा था। इस दौरान कोर्ट ने नीतीश सरकार को जमकर फटकार लगाई। 7 फरवरी को कोर्ट ने मुजफ्फरपुर मामले को दिल्ली के साकेत कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *