भोपाल से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय, BJP नेता का तंज-पाक में बंटी मिठाई

भोपाल        
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों की जारी सूची में भोपाल से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है. दिग्विजय सिंह को टिकट दिए जाने के बाद बयानों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि भोपाल से टिकट दिए जाने की खबर आने के बाद पाकिस्तान में मिठाइयां बंट रही हैं.

राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि भोपाल से दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने पर पाकिस्तान में मिठाई बंटने की खबरें आई हैं. आजतक से बात करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह को भोपाल से टिकट मिलने पर कांग्रेसियों में कोई उत्साह नहीं है. वो तो खुद राजगढ़ भागना चाह रहे थे. हां ये बात जरूर है कि उनके चुनाव लड़ने पर पाकिस्तान में मिठाइयां बंटने के समाचार मिल रहे हैं कि कोई तो उनकी नुमाइंदगी करने के लिए यहां से चुनाव लड़ रहा है'.

विधायक रामेश्वर ने आगे दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'भोपाल की जनता राष्ट्रवादी है और भोपाल की जनता हर उस आदमी का विरोध करती है जो आतंकवाद का समर्थन करता है. दिग्विजय सिंह कभी आतंकवाद के समर्थन में बोलते हैं तो कभी शहीदों का मजाक उड़ाते हैं'.

भोपाल से दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आ गया है. रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'ये मिस्टर बंटाधार रिटर्न्स है.' शिवराज ने कहा कि 'बीजेपी के सामने दिग्विजय सिंह कोई चुनौती नहीं हैं और न ही मैं किसी व्यक्ति को इतना महत्व देता हूं'. शिवराज ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हैं, वो भोपाल से लड़ें और बीजेपी भी भोपाल से लड़ेगी और जीतेगी भी'. इसके साथ ही पत्रकारों ने जब शिवराज से पूछा कि क्या वो दिग्विजय के सामने भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो शिवराज ने इतना ही कहा कि 'पार्टी जो फैसला लेगी वो शिरोधार्य होगा.'

इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की. कमलनाथ ने पत्रकारों के लिए आयोजित एक समारोह में यहां कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने तय कर लिया है कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे. इस नाम की मैं घोषणा कर सकता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को इंदौर, जबलपुर या भोपाल से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था. अंत में तय हुआ है कि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे.

कमलनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि दिग्विजय सिंह को कठिन सीट से चुनाव लड़ना चाहिए, लिहाजा कमलनाथ की कही गई बात पर केंद्रीय चुनाव समिति ने भी मुहर लगा दी है. भोपाल वह संसदीय क्षेत्र है, जहां लंबे अरसे से कांग्रेस को जीत नहीं मिली है. कमलनाथ से जब पूछा गया कि भोपाल से चुनाव लड़ाए जाने के फैसले से दिग्विजय सिंह खुश हैं या नहीं? कमलनाथ ने कहा, "यह तो उन्हीं से पूछिए, मगर मैं तो खुश हूं."

दिग्विजय ने राज्य विधानसभा का अंतिम चुनाव साल 2003 में लड़ा था. उस चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद उन्होंने 10 साल तक कोई चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था. इसी के चलते उन्होंने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. दिग्विजय वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं. कांग्रेस की डेढ़ दशक बाद राज्य में सत्ता वापसी हुई है और अब दिग्विजय सिंह भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं. भोपाल सीट पर फैसला होने के बाद बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय के खिलाफ तंज कसना शुरू कर दिया है. इसी के तहत रामेश्वर शर्मा का बयान आया है कि कभी आतंकवाद का समर्थन करने वाले दिग्विजय सिंह के भोपाल सीट से चुनाव लड़ने पर पाकिस्तान में मिठाइयां बंट रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *