भोपाल के न्यायालय की रही है गौरवशाली परम्परा: पीसी शर्मा

भोपाल
मध्यप्रदेश के विधि एवं विधायी और जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि भोपाल न्यायालय की परम्परा गौरवशाली रही है। भोपाल न्यायालय ने कई सम्माननीय न्यायाधीश और ख्यातनाम अधिवक्ता दिए हैं। इस न्यायालय से उनका सदैव पारिवारिक और आत्मीय संबंध रहा है। शर्मा कल जिला अभिभाषक संघ, भोपाल के नव वर्ष मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सभी को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर जो शक्ति उन्हें दी है उससे वे पूरी ताकत से उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए सरकार द्वारा पहल शुरू कर दी गई है।

विधि एवं विधायी मंत्री ने कहा कि न्यायालयीन परिसर में पोस्ट आॅफिस, पुलिस चौकी और डिस्पेंसरी के प्रबंध के लिए शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जाकर अभिभाषकों की मांग को जरूर पूरा किया जाएगा। पुस्तकालय को समृद्ध बनाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रबंध किए जाएंगे। शर्मा ने विश्वास दिलाया कि अभिभाषक संघ द्वारा प्रस्ताव आने पर विधायक निधि से जो भी कार्य हो सकते है उन सभी को पूरा किया जाएगा। नव वर्ष मिलन समारोह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वर्मा, स्टेट बार काउंसिल के एक्जीक्यूटिव चेयरमेन विजय चौधरी और अतिरिक्त महाधिवक्ता जबलपुर अजय गुप्ता ने भी संबोधित किया। समारोह में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश व्यास, उपाध्यक्ष सुसपना चौधरी, सचिव डॉ. पी.सी. कोठारी, न्यायाधीशगण और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *