भोपाल के एक्सीलेंस स्कूल के 54 छात्र जेईई मैंस में हुए सिलेक्ट 

भोपाल
भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 54 छात्रों का जेईई मैंस में सेलेक्शन हुआ है। ये पहला मौका है जब किसी सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चों ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की परीक्षा पास की हो। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस 27 मई को होगी। जनवरी और अप्रैल में दो बार आयोजित की गई जेईई मैंस परीक्षा के स्कोर के आधार पर चयनित होने वाले शीर्ष 2 लाख 45 हजार छात्र को जेईई एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसमें सामान्य श्रेणी के 1 लाख 13 हजार 925 सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 9 हजार 800, ओबीसी के 66 हजार 150, एससी के 36 हजार 750, एसटी के 18 हजार 375 विद्यार्थी शामिल हैं। जेईईमैंस की मेरिट सूची में स्थान हासिल करने वाले 2.45 लाख छात्रों को 27 मई को होने  वाली जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। एक्सीलेंस स्कूलके पीसीएम समूह के लगभग एक सैकडा से अधिक छात्रों ने जेईई मेन्स का एग्जाम दिया जिसमें जनरल कैटेगरी के 14,ओबीसी के 15,एस -9,एसटी-6, के अलावा 10 डे स्कॉलर्स छात्रों का चयन हुआ है। मंगलवार को जारी कट आॅफ की मैरिट के अनुसार 89%जनरल कैटेगरी,74%ओबीसी,50% एससी,और 44% एसटी की कटआॅफ के अनुसार छात्रों का चयन हुआ है।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *