भूपेश बघेल सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन अफसरों का हुआ तबादला

राज्य सरकार ने सोमवार रात एक बड़ी प्रशसानिक फेरबदल किया है. 40 आईएएस और 2 आईएफएस अफसरों का तबादला किया गया है. राज्य सरकार ने 12 कलेक्टर और 9 जिला पंचायत सीईओ को बदल दिया है. वहीं बस्तर में नया संभागायुक्त की नियुक्ति कर दी गई है. अमृत खलखो को बस्तर कमिश्रन बनाया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की ये सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है.

राज्य शासन ने चुनाव आयोग की अनुमति के बाद ये तबादला आदेश जारी किया है. जिन जिलों के कलेक्टर बदले गए उनमें दुर्ग, धमतरी, कोरबा, सूरजपुर, कोरबा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, कोरिया, मुंगेली, बालोद, बलरामपुर, सुकमा और कांकेर जिला शामिल है.

ये हैं नए कलेक्टर

  • जिला दुर्ग – उमेश अग्रवाल के स्थान पर अंकित आनंद
  • धमतरी – सीआर प्रसन्ना के स्थान पर रजत बंसल
  • कोरबा – मो. कैसर अब्दुल हक के स्थान पर किरण कौशल
  • सूरजपुर – केसी देवसेनापति के स्थान पर दीपक सोनी
  • राजनांदगांव – भीम सिंह के स्थान पर जयप्रकाश मौर्य
  • बलौदाबाजार – जनक प्रसाद पाठक के स्थान पर कार्तिकेय गोयल
  • कोरिया – नरेन्द्र कुमार दुग्गा के स्थान पर भोस्कर विलास संदीपान
  • मुंगेली – डोमन सिंह के स्थान पर भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र
  • बालोद – किरण कौशल के स्थान पर रानू साहू
  • बलरामपुर – हीरालाल नायक के स्थान पर संजीव कुमार झा
  • सुकमा – जयप्रकाश मौर्य के स्थान पर चंदन कुमार
  • कांकेर – रानू साहू के स्थान पर डोमन सिंह

वहीं नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव निरंजनदास प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम तथा प्रबंध संचालक मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन बनाए गए हैं. धनंजय देवांगन आयुक्त बस्तर को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. आर प्रसन्ना आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग में भेजा गया है. अलमेलमंगई डी संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म को विशेष सचिव नगरीय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *