भारत-चीन के बीच कम होगा तनाव? दोनों देशों के बीच एक बार फिर बातचीत

नई दिल्ली
पूर्वी लद्दाख में पिछले सोमवार को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव कम करने को लेकर लगातार बातचीत का दौर जारी है। दोनों देश एक बार फिर से कॉर्प्स कमांडर लेवल की बातचीत करेंगे। सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि लद्दाख में चल रहे विवाद पर चर्चा करने के लिए चुशुल के सामने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की ओर मोल्डो में दोनों देश कॉर्प्स कमांडर लेवल की बातचीत होगी।गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद से एलएसी पर लगातार तनाव जारी है। हालांकि, दोनों देशों के बीच जमीनी स्तर पर तनाव को कम करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। 15 जून से अब तक तीन बार मेजर जनरल स्तर की बातचीत हो चुकी है। 

बीते गुरुवार को मेजर जनरल स्तर की बातचीत के बाद चीन ने भारत के दस सैनिकों को वापस भेजा था। कारू स्थित मुख्यालय 3 इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल अभिजीत बापट और उनके चीनी समकक्ष ने गुरुवार को तीसरी बार मुलाकात की थी। सूत्रों ने बताया था कि यह बैठक सकारात्मक बिंदुओं पर तो खत्म हुई थी, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। उन्होंने बताया था कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारी तनाव को कम करने के लिए आगे भी बातचीत जारी रखेंगे। वहीं,  6 जून को भारत और चीन की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत हुई थी। भारतीय सैनिक दल का नेतृत्व लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया था। वहीं, आर्मी कमांडर्स की मीटिंग में चीन की ओर से दक्षिण शिनजियांग मिलिट्री रीजन के कमांडर और पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) के ग्रुप मेजर जनरल लियु लिन मौजूद रहे थे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *