भारत का बोलिंग अटैक उसे वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बनाता है: गिलेस्पी

ऐडिलेड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी को लगता है कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाला मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण भारत को आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड के साथ प्रबल दावेदारों में से एक बनाता है। गिलेस्पी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय आक्रमण बहुत संतुलित है। बुमराह को कुछ निश्चित कारण से आराम दिया गया है लेकिन उनका आक्रमण फिर भी काफी अच्छा है।' उन्होंने कहा, 'हर कोई अलग-अलग तरह की गेंदबाजी करता है और आप इसमें बुमराह को भी जोड़ दीजिए तो वे वर्ल्ड कप में चुनौती पेश करने के लिए बेहतर स्थान पर मौजूद हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है लेकिन भारत भी इसमें पीछे नहीं है।' 

गिलेस्पी ने बुमराह की विशेष तारीफ की और कहा कि इस गेंदबाज का गैर पारंपरिक गेंदबाजी ऐक्शन उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाता है। इस 43 साल के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद आता है। वह धीरे-धीरे चलते हैं लेकिन जब वह क्रीज पर आते हैं तो उनका ऐक्शन तेज-तर्रार होता है। वह अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाज को परेशान करते हैं और वह अपनी रफ्तार में काफी बदलाव भी कर सकते हैं वह बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं।' उन्होंने कहा, 'उनका ऐक्शन बेहतरीन है। वह गेंद फेंकते हुए पैर आगे करते हैं, उनकी बांह का ऐक्शन जरा देर से होता है। वह आपको स्लिंग शॉट फेंकते हैं। इससे ही रफ्तार बनती है। लेकिन आपको ऐसा करने के लिए मजबूत होने की जरूरत है। बुमराह मजबूत हैं और टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पैल फेंकने के लिए फिट हैं। वह टेस्ट में हमेशा अपनी रफ्तार बनाए रखते हैं और यही चीज उन्हें बेहतरीन गेंदबाज बनाती है।' 

भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबर चल रही हैं और निर्णायक मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी 2017 के बाद पहली वनडे सीरीज जीतने पर निगाह लगाए है और गिलेस्पी ने कहा कि युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में 2 अहम खिलाड़ियों की कमी खल रही हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में टीम बहुत अलग दिखाई देगी। इसलिए इन खिलाड़ियों के लिए यह शानदार मौका होगा और साथ ही चयनकर्ताओं के लिए भी कि वे दबाव भरे हालात में अलग विकल्प देखें।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *