आईएएस सर्विस मीट मिंटो हॉल में, सीएम करेंगे शुभारंभ

भोपाल 
मध्यप्रदेश आईएएस एसोसियेशन के सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 जनवरी को भोपाल के मिंटो हॉल में करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले सर्विस मीट के दौरान विभिन्न प्रतियोगितायें होंगी। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर सहित आईएएस अफसरों से भाग लेने कहा गया है। मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती विशेष अतिथि रहेंगे।

आईएएस सर्विस मीट 18 से 20 जनवरी के बीच होगी। पहले दिन मिंटो  हाल में सुबह 7 बजे से पंजीयन का क्रम शुरू होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उनके उद्बोधन के बाद मेक इन इंडिया ग्रेट विषय पर सोनम बांगचुक का ब्याख्यान होगा। इसी दिन दोपहर बाद अरेरा क्लब में विभिन्न खेल गतिविधियां होंगी। 

इनमें रिले दौड़ बॉलीबॉल और बिलियर्ड्स होंगे। शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को सुबह 7 बजे से बोट क्लब में वोट रेस प्रतियोगिता होगी। उधर अरेरा क्लब में टीएस क्रिकेट, कुकिंग कंपटीशन, पेंटिंग, चैस,  बेडमिंटन और फनी गेम्स होंगे। क्लब में ही कैरम, क्विज, और अंताक्षरी प्रतियोगितायें रखी गई हैं। 

20 जनवरी को सभी कार्यक्रम अरेरा क्लब में होंगे जिसमें टेनिस, फुटबॉल, ब्रिज, टेबल टेनिस आदि। शाम 5:30 बजे से समापन और पुरस्कार वितरण समारोह होगा। सर्विस मीट  के लिए आयोजन समिति का अध्यक्ष प्रमुख सचिव पंकज अग्रवाल को बनाया गया है,  जबकि उपाध्यक्ष नितेश व्यास होंगे। सर्विस मीट के दौरान चार टीमें रहेंगी।  इनमे रेड टीम के कैप्टन राजन एस कटोच और समन्वय का काम चंद्र मोहन ठाकुर करेंगे। 

ब्लू टीम के कैप्टन एम एम उपाध्याय होंगे। समन्वयक श्रीमन शुक्ला, ग्रीन टीम के कैप्टन आईसीपी केशरी और समन्वय लोकेश जाटव करेंगे।आॅरेंज टीम की कप्तानी अनुराग जैन को दी गई है जबकि तेजस्वी नायक कोआॅर्डिनेटर होंगे। आईएएस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह की अगुआई मे यह दूसरा आयोजन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *