भाजपा से सवाल नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानते है या गांधी का हत्यारा

ग्वालियर
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह ने भाजपा से एक बार फिर सवाल किया है कि वो नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानते है या गांधी का हत्यारा। ग्वालियर पहुंचे दिग्गी राजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से स्पष्टीकरण देने की मांग की है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि गांधी जी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं और आज पूरे देश के है, गांधी किसी एक पार्टी के नही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने खुलासा करते हुए कहा कि 1970 -71 में मुझे जनसंघ में शामिल कराने का प्रयास किया था लेकिन मैं गया नहीं।

पटवारियों की हड़ताल और माफी मांगने की मांग पर दिग्विजय ने पटवारियों से अनुरोध किया कि ये संकट का समय है, किसानों की समस्या पर ध्यान दें किसानों के काम फ़ौरन निबटाएं और पहले जैसी शिकायतें ना आएं । राम मंदिर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राम इस देश के है सबके है राम हमारे मन में बसते हैं । अतिवृष्टि को प्राकृतिक आपदा बताते हुए उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिये 10 हजार करोड़ की मदद जल्द प्रदेश सरकार को करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *