भाजपा विधायकों के दामन से हटेंगे मुकदमों के दाग

अलीगढ़ 
भाजपा विधायकों के दामन से जल्द ही मुकदमों का दाग हटेगा। शासन ने विधायकों व अन्य कई नेताओं पर दर्ज मुकदमे के संबंध में जिला प्रशासन से आख्या मांगी है। शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, दलवीर सिंह पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सबसे ज्यादा शहर विधायक पर चार मुकदमे दंगा भड़काने, हत्या की साजिश, आगजनी, लूटपाट सहित अन्य धाराओं में दर्ज हैं।

योगी सरकार ने अपने विधायकों पर पूर्व में दर्ज हुए मुकदमों को समाप्त कराए जाने के संबंध में पिछले दिनों निर्देश दिए थे। जिसके बाद से विधायकों पर दर्ज मुकदमों के संबंध में शासन स्तर से आख्या मांगी गई है। अलीगढ़ में शहर, कोल व बरौली के भाजपा विधायकों पर दर्ज मुकदमों के संबंध में जानकारी जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई है। 

अब शासन के विशेष सचिव राम बिलास सिंह ने शहर विधायक संजीव राजा पर थाना बन्नादेवी में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 509/2000 और थाना सासनीगेट में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 250/1993 की पत्रावली व मूल अभिलेख सहित अब तक की गई कार्यवाही मांगी है। इसके अलावा कोल विधायक अनिल पाराशर पर थाना बन्नादेवी में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 329/2007 के संबंध में आख्या मांगी है।

किस विधायक पर किन धाराओं में मुकदमे दर्ज

संजीव राजा, शहर विधायक
मुकदमा अपराध संख्या-292/2003, धारा-147, 148, 143, 307, 332, 353, 436, 380, 395
-1217/ 2003, धारा-323, 504, 506
-250/1993, धारा-147, 341, 353, 283, 427
-509/2000, धारा-147, 352, 353, 506, 504

दलवीर सिंह, बरौली विधायक
मुकदमा अपराध संख्या, धारा-56/2017-4/5, 188

अनिल पाराशर, कोल विधायक
मुकदमा अपराध संख्या-329/2007, धारा-4/5, 147, 153ए, 188

एडीएम सिटी राकेश मालपानी के अनुसार, शासन स्तर से जनप्रतिनिधियों पर दर्ज वाद के संबंध में जानकारी मांगी गई है। वाद से संबंधित अभिलेख व आख्या भिजवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *