अब टाइगर रिजर्व की सैर के लिए करना होगा दो माह का इन्तजार, यह है वजह

भोपाल
यदि आप जुलाई के बाद मध्यप्रदेश के किसी पार्क, टाइगर रिजर्व अथवा अभ्यारण घूमने का मन बना रहें हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, एक जुलाई(सोमवार से) से कान्हा, बांधवगढ़, पेंच सहित सभी टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क और 25 अभयारण्य दो माह (31 अगस्त) तक के लिए बंद कर किए जा रहें हैं। एक सितंबर से इन पार्कों को फिर से खोल दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश का मौसम एवं वन्यप्राणियों का प्रजनन का समय होने की वजह से इन जगहों पर पर्यटन के लिए प्रत्येक वर्ष इन्ही दो महीनों के लिए बंद कर दिया जाता है। इससे पहले पार्कों और अभयारण्यों में सड़कों की मरम्मत सहित जरूरी काम भी निपटाए जाएंगे। जुलाई और अगस्त माह में इन संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधि नहीं चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *