भाजपा के धिक्कार दिवस पर पूर्व सीएम के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पुलिस कर्मियों पर फेंके प्याज, हुए गिरफ्तार

लंबे वक्त के बाद मालवा के गढ़ इंदौर में भाजपा ने बड़े ही आक्रामक तौर पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. भाजपा ने शनिवार को पूरे प्रदेश में धिक्कार दिवस मनाया जिसके तहत कलेक्ट्रेट दफ्तर को घेरा गया. इंदौर में भाजपा के आंदोलन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. यहां बड़ी संख्या में किसान प्याज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली रैली लेकर धरना स्थल पर पहुंचे थे. गुस्साएं किसानों ने प्याज को कलेक्ट्रेट के गेट पर ही खाली कर दिया. शिवराज सिंह चौहान पूरे आंदोलन के दौरान बड़े ही आक्रामक नजर आए. भाजपाईयों से ढेरियों से प्याज उठा पुलिस वालों पर फेंकना शुरू कर दिया तो वहां स्थिति असहज हो गई.

पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच से कमलनाथ सरकार को चुनौती देते हुए आरोप लगाए कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, पूर्व की सभी हितग्राही योजनाओं को बंद कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में केवल तबादला उद्योग चल रहा है. इसका चेहरा कमलनाथ का है लेकिन इन तबादलों के पीछे दिग्गी राजा हैं. भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेसी समझ लें ति उन्होंने अपना व्यवहार नहीं बदला तो भाजपाई ईंट से ईंट बजा देंगे. 'अभी टाइगर जिंदा ' वाले बयान को दोहराते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो चौकीदार बनकर पूरे प्रदेश की रक्षा करेंगे. करीब दो घंटे तक चला भाजपा का विरोध प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के साथ खत्म हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *