भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा कमलनाथ के गढ़ में, जानिए रुट चार्ट

पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आगामी 13 सितंबर को भाजपा की जनआशिर्वाद यात्रा पहुंचेगी, जिसको लेकर पार्टी संगठन के द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है, हालांकि इस पर अंतिम मुहर 3 सितंबर को सांसद राव उदय प्रताप सिंह लगाएंगे। 13 और 14 सितंबर को दो दिन यह यात्रा छिंदवाड़ा में रहेगी, जिसको लेकर पार्टी ने भाजपा नेता शेषराव यादव और नितिन तिवारी को इसकी जिम्मेदारी दी है। जहां सभी विधानसभा मुख्यालय में आमसभा होगी।

उसके मुताबिक 13 सितंबर को यह यात्रा समसवाड़ा पहुंचेगी जहां पर रथ सभा आयोजित होगी, इसके बाद चौरई में आमसभा के बाद यह यात्रा पांजरा, चांद, खमरा, बिछुआ होते हुए सौंसर के भिमालगोंदी, देवी, रामकोना, सौंसर, मोहगांव, पंद्राखेड़ी, पांढुर्णा पहुंचेगी, वहीं 14 पांढुर्णा के नांदनवाड़ी, मैनीखापा, हीरावाड़ी, जुन्नारदेव के खुमकाल, नवेगांव, छिंदी कामथ, नीमढाना, जुन्नारदेव, पालाचौरई, परासिया में अंबाड़ा, इकलहरा, बडक़ुही चांदामेटा परासिया 15 सितंबर को छिंदवाड़ा के गांगीवाड़ा, छिंदवाडा, सारना, सिंगोड़ी, अमरवाड़ा, सुरलाखापा, हर्रई पहुचेंगी इस के बाद अन्य जिले में प्रवेश करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *