ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट कि शेल्‍फ लाइफ बचाने के लिए उनको फ्रिज में रखें

Dressing Table पर नहीं, फ्रिज में रखने पर ये Beauty Products कभी नहीं होंगे खराबमहिलाएं अच्‍छी तरह से जानती हैं कि ब्रांडेड ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स कितने ज्‍यादा कीमती होते हैं। आप भले ही मेकअप लगाएं या नहीं, मगर आपकी अल्‍मारी में एक-दो प्रोडक्‍ट्स जरूर होंगे जो यूं ही रखे-रखें बेकार हो चुके होंगे। कई सारी महिलाएं नहीं जानती कि ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स को अगर लंबा चलाना है, तो उन्‍हें फ्रिज में रखा जाना चाहिए।

ज्‍यादातर महिलाएं अपने कॉस्‍मैटिक को या तो बाथरूम कैबिनेट में या मेकअप पाउच में रखती हैं। लेकिन इन दोनों ही जगहों पर आपके ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स खराब हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से वो ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, जिन्‍हें फ्रिज में रखकर लंबे समय तक यूज किया जा सकता है…

​सनस्क्रीन
सर्दियों की शुरुआत होते ही हम अपनी सनस्‍क्रीन से दूरी बना लेते हैं। हम इन्‍हें अल्‍मारी के किसी कोने में यूं ही फेंक देते हैं। लेकिन अगर आपको इसे अलगी गर्मी तक यूज करना है, तो बेहतर होगा कि इसे फ्रिज में रख दें।

​फेशियल मिस्‍ट और स्‍प्रे
कोल्ड फेशियल मिस्ट या स्प्रे लगाने से त्वचा फ्रेश फील करती है। इसे फ्रिज में रखे से यह लंबे समय तक आराम से चलता है।

लिपस्टिक
आपकी लिपस्‍टिक लंबे समय तक चले इसके लिए इसे ठंडे स्‍थान पर रखें। बहुत ज्‍यादा गर्मी लिपस्टिक के लिए खतरनाक है, क्योंकि इससे उसमें मौजूद प्राकृतिक तेल खराब हो सकता है। यही नहीं ज्‍यादा गर्मी लिपस्‍टिक में मौजूद कैमिकल को भी खराब होने से बचाता है।

​मस्‍कारा
क्‍या आप जानती हैं कि लिक्विड मस्‍कारा की एक छोटी शेल्फ लाइफ होती है। यदि मस्‍कारा को बहुत अधिक समय तक गर्म तापमान में रखा जाता है, तो उसमें बैक्टीरिया पैदा होने के चांस बढ़ जाते हैं। भले ही आप इसे फ्रिज में रखें या न रखें, हमेशा याद रखें कि इसे हर तीन महीने में बदल दिया जाना चाहिए।

​आई क्रीम
फ्रिज में रखने से जब आपकी आई क्रीम ठंडी हो जाती है, तो यह पफनेस को कम करने में ज्‍यादा असरदार साबित होती है। इसके अलावा ऐसा करने से यह अधिक समय तक चलती भी है और अधिक प्रभावी भी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *