ब्रजेश ठाकुर पर कसेगा ED का शिकंजा, पटियाला जेल में पूछताछ करने की कोर्ट से मिली मंजूरी

 
पटना

बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड(Muzaffarpur shelter Home Case) के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर ईडी(ED) का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। कोर्ट ने ईडी को पटियाला जेल में जाकर ब्रजेश ठाकुर(Brajesh Thakur) से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है।

शनिवार को ईडी के स्पेशल पीपी ने ब्रजेश ठाकुर से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने इस अर्जी को मंजूर कर लिया है। ईडी ब्रजेश ठाकुर और उसके सगे संबंधियों की आय से अधिक संपत्ति और बेनामी संपत्ति की जांच कर रही है। इससे पहले ईडी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी और उसके बेटे से भी संपत्ति को लेकर पूछताछ कर चुकी है।

इस मामले में सीबीआई(CBI) ने ब्रजेश ठाकुर सहित 21 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में सभी आरोपितों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ था। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *