बैंक लॉकर में रखा लाखों का सोना गायब, जांच में जुटी पुलिस

श्योपुर (मध्यप्रदेश)
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय पर एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में अधिकृत कब्जे से कथित रूप से सोना गायब होने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलेन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के बीच हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की यहां स्थित शाखा की ओर से शिकायत मिली थी कि उसके बैंक लॉकर की चाबी गुम हो गई है। फिर दो दिन पहले सूचना दी गई कि बैंक से बड़ी मात्रा में सोने के पैकेट गायब हैं, जिन पर बैंक ने लोन भी दिया हुआ है। गायब हुए सोने का मूल्य कम से कम एक करोड़ रुपए बताया गया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और अन्य पुलिस अधिकारियों ने कल बैंक शाखा का दौरा कर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बैंक प्रशासन से पिछले दो माह की शाखा में लगे कैमरों की रिकार्डिंग मांगी है। पुलिस प्रशासन को आशंका है कि इस पूरे मामले में बैंक के कर्मचारियों की संलिप्तता हो सकती है। क्योंकि लॉकर में टूट फूट के निशान भी नहीं हैं। इस सिलसिले में दो कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, जिनके पास चाबियां रहती थीं। वहीं बैंक प्रशासन ने कल दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *