बैंकिंग और आईटी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन से तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई
बैंकिंग और आईटी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 165.94 अंकों (0.42%) की तेजी के साथ 39,950.46 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.90 अंकों (0.36%) की बढ़त के साथ 11,965.60 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,066.31 का ऊपरी स्तर और 39,760.02 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 12,000.35 का ऊपरी स्तर और 11,904.35 का निचला स्तर छुआ।

बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो छह कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 32 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 17 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और एक कंपनी के शेयर में कोई कारोबार नहीं हुआ।

इनमें रही तेजी
बीएसई पर टाटा मोटर्सडीवीआर के शेयर में 4.38 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.71 फीसदी, ओएनजीसी में 2.58 फीसदी, यस बैंक में 2.50 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 2.39 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 2.83 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.83 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.73 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.70 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2.64 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।

इनमें रही गिरावट
बीएसई पर सन फार्मा के शेयर में सर्वाधिक तीन फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.38 फीसदी, एलऐंडटी में 0.49 फीसदी, कोल इंडिया में 0.48 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 8.07 फीसदी, सन फार्मा में 2.62 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.62 फीसदी, बीपीसीएल में 0.94 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयर में 0.81 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *