बिहार: 16 जिलों में 99 नए कोविड-19 संक्रमित मिले, कुल कोरोना पॉजिटिव बढ़कर 7602

पटना
बिहार में रविवार को 16 जिलों में 99 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7602 हो गयी। बाँका में 9, भागलपुर में 9, भोजपुर में 2, दरभंगा में 32, जहानाबाद में 1, किशनगंज में 3, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 2, नालन्दा में 1, नवादा में 3, पटना में 5, रोहतास में 5, समस्तीपुर में 18, सीवान में 4, वैशाली में 1 और पश्चिमी चंपारण में 2 नए संक्रमित की पहचान की गई। इससे पहले शनिवार को प्रदेश के 25 जिलों में 213 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। शनिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7503 थी।  

24 घंटे में 269 संक्रमित मरीज हुए ठीक 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 269 संक्रमित मरीज ठीक हो गए। उन्हें अस्पताल से डाक्टरों ने छुट्टी दे दी। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने और कोरोना से बचाव को लेकर हिदायतें दी। क्योकि ऐसे मरीजो में कोरोना के दोबारा संक्रमण का डर अधिक होता है।

अबतक 1 लाख 51 हजार 148 सैम्पलों की हुई जांच 
बिहार में अबतक 1 लाख 1 लाख 51 हजार 148  सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन पूर्व अर्थात 19 जून को राज्य में कुल 5586 सैम्पलों की जांच की गई। पिछले तीन दिनों से पांच हजार से अधिक सैम्पलों की जांच शुरू हो चुकी है। 

राज्य में कोरोना के है 1963 ऐक्टिव मरीज
बिहार में अभी कोरोना के कुल 1963 एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 मई के बाद बिहार लौटे 4844 प्रवासियों को अबतक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *