बिहार विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन, विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा

 
पटना

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्रवाई शुरू होते विभिन्न मुद्दों के लेकर विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष ने राज्य सरकार को आरक्षण विरोधी सरकार बताया।

विपक्ष ने सदन में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि बिहार सरकार बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम हो रही है। इसके साथ ही राजद विधायक नेमतुल्लाह ने आबादी के हिसाब से आरक्षण दिए जाने की मांग को उठाया। इसके अतिरिक्त विपक्ष ने सरकार पर रबी फसल के लिए किसानों को पानी उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया।

विपक्ष के हंगामे के दौरान राजद ने सदन से वॉक आउट किया। इसके साथ ही विपक्ष ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को फटकार लगाने का मुद्दा भी सदन में उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *