बिहार में पुलसिकर्मियों की संख्या सौ के करीब, एक दारोगा की मौत  

 पटना 
बिहार पुलिस में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित पुलसिकर्मियों की संख्या सौ के करीब पहुंच गई है। हाल में ही एक दारोगा की इस महामारी से मौत भी हो गई थी। राहत की बात है कि संक्रमित हुए पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में इस बीमारी को मात दे रहे हैं। अधिकांश पुलिसवालों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है और पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं। 

अप्रैल के आखिर में आया था पहला मामला
बिहार पुलिस में कोरोना का मामला सबसे पहले कैमूर जिला बल में सामाने आया था। अप्रैल के आखिर में कैमूर जिला बल के एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद कई जिलों में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सबसे अधिक बीएमपी-14 में कोरोना का कहर देखने को मिला। बीएमपी के 46 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें कई महिला सिपाही भी शामिल थीं। हालांकि इलाज के बाद सभी स्वस्थ्य हो गए। कैमूर और बीएमपी के अलावा औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, मधुबनी, खगड़िया, मुंगेर, छपरा, पटना रेल आदि जिलों में भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

97 पुलिसकर्मियों में 87 हुए ठीक
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अबतक 97 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसनें 87 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं एक दारोगा की कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों औरंगाबाद में मौत हो गई थी। बाकी के 9 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। यह रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक की है। हालांकि शुक्रवार की देर शाम पटना पुलिस में भी कोरोना का एक मामला सामने आया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *