बिहार में कई जगह लोगों ने किया मतदान का बहिष्‍कार

पटना
 बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा व जमुई सीट के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान कई जगह पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार करते हुए प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की है।

जमुई लोकसभा सीट के शेखपुरा विधान सभा के बूथ नंबर 95 ओठमा गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार किया। लोगों ने सड़क और पानी की समस्या को लेकर प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। इसके अतिरिक्त जमुई के तरी दाबिल बूथ संख्या 232 पर और सिकंदरा में बूथ 129 व 130, चकाई में बूथ 257 तथा खैरा में बूथ 232 पर लोगों ने वोट का बहिष्‍कार किया।

औरंगाबाद के टिकारी विधानसभा में बूथ संख्या 121 और बूथ संख्या 209 पर भी 'रोड नही तो वोट नहीं' के नारे के साथ लोगों ने वोट बहिष्कार किया। नवादा में अब तक चार बूथों पर वोट बहिष्कार की सूचना मिली है। इस क्षेत्र के रोह प्रखंड अंतर्गत बजवारा गांव के बूथ संख्या 29 पर मतदाताओं ने वोट डालने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *