बिना पेंट पहने ही सरेआम घूम रहे हैं लोग, जानिए क्या है मामला

सोचों आप पब्लिक पैलेस मेट्रो, सडक़ या फिर शॉपिंग मॉल में जाएं वहां पर आपको हर दूसरा व्यक्ति बिना पेंट के मिले तो आप क्या कहेंगे। आप कहेगें कि भला ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां, लेकिन ये सच है। 

दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसे कुछ शहरों में चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर इन दिनों लोग मेट्रो और सडक़ों पर आपको लडक़ा हो या लडक़ी सभी आधे-अधूरे कपड़ों यानि बिना कपड़ों के यात्रा करते देखने को मिल रहे है। 

दरअसल ये सभी ‘नो पैंट्स सबवे राइड’ एक कैंपेन के तहत ऐसा कर रहे हैं। दक्षिणी अमेरिकी कैलिफोर्निया में भी ये नजारा देखने को मिल रहा है। इस कैंपेन के तहत लोगों को अपने कमर से उपर के सभी कपड़े पहनने होते हैं लेकिन कमर से नीचे अंडर गार्मेंट के अलावा उन्हें कुछ नहीं पहनना होता है। साल के पहले महीने जनवरी में ऐसा नजारा देखना अपने आप में अविश्वसनीय है।

लॉस एंजिलिस, मैक्सिको और न्यूयॉर्क में ये नजारा देखने को मिल रहा है। अमेरिका ही नहीं दुनिया के 60 शहरों में नो पैंट सबवे राइड मनाया जा रहा है। हालांकि इसमें लोगों को उपर दबाव नहीं होता है लेकिन उनके लिए ये नजारा देखना बेहद रोचक हो जाता है।

इस इवेंट की शुरुआत सबसे पहले 2002 में न्यूयॉर्क में हुई थी। 12 जनवरी को ये इवेंट मनाया जाता है। इवप्रोव नाम के एक समूह ने इसकी शुरुआथ की थी। 

इस समूह के 7 लोगों ने नो पैंट्स सबवे राइड मनाया जिसे बाद में दुनिया के अन्य शहरों में भी मनाया जाने लगा। बता दें कि 2014 में वहां की पुलिस ने इस कैंपेन में भाग ले रहे कुछ लोगों को अव्यवस्था फैलाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था हालांकि इसपर रोक नहीं लगाया जा सका।

इस इवेंट का मकसद जानकर आपको हंसी आ जाएगी। दरअसल इसका मकसद कोई बहुत बड़ा जनकल्याण का नहीं है लेकिन इसका कारण लोगों की जिंदगी से जुड़ा हुआ है। अगर आप कभी मेट्रो में सफर कर रहे हैं और अपने पास ही किसी सामान्य से शख्स को बिना पैंट के देख लेंगे तो आपको हंसी आ जाएगी।

बस इसी मकसद से लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए, लोगों की जिंदगी से तनाव को कम करने के लिए इस इवेंट की शुरुआत की गई थी। कभी-कभी भीड़ को देखकर कोई शख्स वहां सभी के सामने अपनी पैंट उतार देता है इसे देखकर भी लोगों की हंसी छूट जाती है। इसका मूल मकसद लोगों को हंसाना ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *