बिना दर्शकों के वर्ल्ड कप उचित नहीं ICC सही समय का इंतजार करे -अकरम

कराची

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम दर्शकों के बिना टी20 वर्ल्ड कप के पक्ष में नहीं हैं. उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद आईसीसी को इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उचित समय का इंतजार करना चाहिए.

ऐसी अटकलें हैं कि कोरोना महामारी के कारण जारी यात्रा प्रतिबंधों के चलते ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है. अकरम ने ‘द न्यूज’ से कहा,‘ निजी तौर पर मुझे यह सही नहीं लगता. दर्शकों के बिना विश्व कप कैसे हो सकता है.’

उन्होंने कहा,‘विश्व कप का मतलब है खचाखच भरे स्टेडियम. दुनियाभर से दर्शक अपनी टीमों के समर्थन के लिए आते हैं. यह सब माहौल की बात है और दर्शकों के बिना क्या माहौल बनेगा.’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी20 विश्व कप को लेकर 10 जून तक अपना फैसला टाल दिया है.

अकरम ने कहा,‘मेरा मानना है कि आईसीसी को सही समय का इंतजार करना चाहिए. एक बार इस महामारी पर काबू आ जाए और यात्रा की पाबंदियां हट जाएं तो विश्व कप अच्छे से होगा.’

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के मसले को लेकर उन्होंने कहा कि आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा. उन्होंने कहा,‘तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आएगी. पसीने से वह बात नहीं आ पाती. ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाएगी. आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *