बेटी को ज्यादातर टूर्नमेंटों का पैसा नहीं मिला: मनु भाकर के पिता

नई दिल्ली 
युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर और हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज के बीच इनामी राशि को लेकर छिड़ी बयानबाजी में मनु के पिता रामकिशन भाकर ने नया मोड़ ला दिया है। मनु के पिता ने कहा है कि बीते दो वर्षों में मनु ने जितने भी टूर्नमेंट खेले है, उनमें से अधिकतर में हिस्सा लेने और इनामी राशि अभी तक नहीं मिली है। मनु के पिता ने कहा कि जूनियर और सीनियर स्तर पर उनके बेटी ने जितने टूर्नमेंट खेले, उनमें हिस्सा लेने के लिए भी खिलाड़ी को पैसा मिलता है जो मनु को नहीं मिला है। दरअसल, मनु और अनिल विज के बीच विवाद एक ट्वीट को लेकर छिड़ा, जिसमें मनु ने अनिल को यूथ ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर दी जाने वाली दो करोड़ की राशि को लेकर सवाल किया था। मनु का सवाल हरियाणा सरकार की 27 दिसंबर को जारी उस नोटिफिकेशन को लेकर था, जिसमें हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये देने की बात कही थी। मनु ने अपने ट्वीट में अनिल से सवाल किया था कि क्या यूथ ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर उनको जो 2 करोड़ की इनामी राशि देने की बात कही गई थी, उसमें कटौती की गई है? इस पर अनिल ने मनु को अपने खेल पर ध्यान देने की बात कही थी। 

मनु के पिता ने कहा कि जब से यह घोषणा हुई थी, तब से लगभग हर महीने वह जिला खेल विभाग में राशि मिलने के बारे में पूछने जाते थे। मनु के पिता ने साथ ही कहा कि बीते दो साल में उनकी बच्ची ने जितने टूर्नमेंट खेले, उनमें से अधिकतर में हिस्सा लेने की राशि और इनामी राशि उन्हें नहीं मिली। मनु के पिता ने हालांकि कहा कि एक टीवी चैनल पर बातचीत में अनिल ने आश्वासन दिया है कि जनवरी तक उनको राशि मिल जाएगी। मनु के पिता ने कहा, ‘अनिल जी ने एक समाचार चैनल पर बातचीत में हमें आश्वासन दिया है कि इस जनवरी तक हमें सारा पैसा मिल जाएगा। हमें बाद में बताया गया कि जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, वह भविष्य के लिए था और मनु को जो 2 करोड़ की राशि देने की बात कही थी, वह पूरी की जाएगी।’ मनु के पिता से जब पूछा गया कि क्या यह पहली बार है कि उनकी बेटी को इनामी राशि का पैसा देने में देरी हो रही है तो उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि उसे बीते तकरीबन दो साल से मनु को ज्यादातर टूर्नमेंट हिस्सा लेने और इनामी रााशि का पैसा नहीं मिला है। रामकिशन ने कहा, ‘सिर्फ राष्ट्रमंडल खेलों को छोड़ दिया जाए तो मनु ने बीते दो साल में जितने टूर्नमेंट खेले हैं, चाहे वह वर्ल्ड कप, एशियन कप, एशियन चैम्पियनशिप, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप सहित जूनियर सा सीनियर स्तर पर जितने टूर्नमेंट्स जीते हैं, उनमें हिस्सा लेने के लिए जो राशि दी जाती है साथ ही जो इनामी राशि की घोषणा की गई थी, वह मनु को अभी तक नहीं मिली है।’ मनु ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीत सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड जीता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *