बढ़त के खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबर में 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई
सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49.17 अंक ऊपर 37,735.54 और एनएसई का निफ्टी 24.50 पॉइंट्स जोड़कर 11,213.70 पॉइंट्स पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही लिवाली तेज हुई और थोड़ी ही देर में प्रमुख इंडेक्सेस तेजी से चढ़ने लगे। सुबह 9 बजकर 45 मिनट के आसपास सेंसेक्स करीब 240 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें टाटा मोटर्स डीवीआर (1.66 फीसदी), आईसीाईसीआई बैंक (1.49 फीसदी), बजाज फाइनैंस (1.43 फीसदी), सन फार्मा (1.33 पर्सेंट) और भारती एयरटेल (1.33 फीसदी) प्रमुख रहेष वहीं, गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (0.78 पर्सेंट), एनटीपीसी (0.39 फीसदी) कोटक महिंद्रा (0.37 प्रचिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.06 पर्सेंट) और आईटीसी (0.06 फीसदी) शामिल रहे।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी के जो शेयर शुरुाती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करते देखे गए उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील (2.05 पर्सेंट), आयशर मोटर्स (2.02 पर्सेंट), सिप्ला (1.86 फीसदी), बजाज फाइनैंशल सर्विसेज (1.73 पर्सेंट) और टाटा स्टील (1.56 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प (0.87 फीसदी) आईओसी (0.72 पर्सेंट), इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस, एनटीपीसी, कोटक बैंक लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में प्रमुख रहे।

सोमवार को करीब 27 फीसदी की गिरावट के साथ बंद होने वाले वोडाफोन आइडिया के शेयर आज फ्लैट नजर आ रहे हैं। सोमवार को सेंसेक्स 196.42 अंकों (0.52%) की गिरावट के साथ 37,686.37 पर बंद हुआ था। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 95.10 अंकों (0.84%) की कमजोरी के साथ 11,189.20 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *