बड़ी माता मंदिर नवनिर्माण शिला कएपिठ मुहूर्त पूजन हुआ संपन्न

मातारानी का भव्य भवन नागर शैली , पत्थरों से बन रहा मंदिर ।नगरशक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर 15 करोड़ की लागत से नवनिर्माण के प्रति कार्यक्षेत्रो में सजग ,महती भूमिका निर्वाहन करते हुए। नवनिर्माण मंदिर एक भूतल के मुख्य भाग का पूर्ण कार्य 2 माह में पूर्ण कर लिया गया था। अब मंदिर निर्माण में मुख्य शिलाओं को भूतल बेसमेंट से मकराना बंसी पहाड़ पुर के पत्थरों को कर्मबद्ध समायोजन कर मंदिर निर्माण का कार्य योजना चालू की जाएगी। गुरुवार को मंदिर निर्माण हेतु *”शिला कएपिठ मुहूर्त पूजन”* किया गया। जिसे उक्त रूप से आशुतोष सोमपुरा , धीरेंद्र भाई सोमपुरा बंधुओ , क्षेत्र की 9 कन्याओं के द्वारा ने पूजन किया गया। यह पूजन मुख्य रूप पत्थरों के मंदिर के निर्माण कार्य के पूर्व आरंभ हेतु *कछुए की पीठ के समान कठोर शिला का पूजन* के रूप में किया गया। इस पूजन के पश्चात से मंदिर नवनिर्माण की दिशा को तीव्र गति से कार्यों को पुनः चालू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के समस्त भक्तगणों ने अपनी उपस्थिति दे कर पूजन पाठ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *