पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गई महिला, सिपाही ही मैसेज कर परेशान करने लगा

लखनऊ 
प्रदेश में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस के जवान ही जब महिलाओं से छेड़खानी करने लग जाए तो इंसाफ के लिए कहां गुहार लगाएंगी महिलाएं. कुछ ऐसा ही हुआ है प्रेरणा के साथ जिन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी आपबीती सुनाई है. प्रेरणा का कहना है कि उसने पिछले साल अपने सहयात्री के बैग चोरी होने के मामले में यूपीजीआरपी को अपना बयान दर्ज कराया था. बैग की बरामदगी का तो पता नहीं चला पर यूपीजीआरपी के जवान ने इन्हें परेशान करना शुरू कर दिया.

प्रेरणा ने अपनी शिकायत के साथ ट्विटर पर पुलिसवाले के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी लगाया है. इससे साफ होता है कि कैसे पुलिसवाला प्रेरणा को बार-बार मैसेज करता रहा.

बहरहाल इस मामले में यूपी पुलिस और जीआरपी दोनों ने संज्ञान लिया है. संबंधित विभागों ने पीड़िता तो भरोसा दिया है कि आरोपी यूपीजीआरपी जवान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *