पुलिस ने रोजा इफ्तार की दावत देकर मुस्लिमों का जीता दिल

गुना 
मध्य प्रदेश के गुना जिले में अपराधियों और बदमाशों के पीछे दौड़ धूप करती पुलिस का जिले में अनोखा नजारा देखने को मिला है. गुना में सोशल पुलिसिंग के जरिए म्याना थाने की पुलिस ने मुस्लिम समाज के 200 से ज्यादा सदस्यों को रमजान का तोहफा देकर एक मिसाल पेश की है.

बता दें कि म्याना पुलिस ने रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार की दावत देकर मुस्लिमों का दिल जीत लिया. दिन भर रोजा रखने वाले मुस्लिम भाइयों को थाने से सूचना मिली की आज रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन किया गया है. इसमें सभी आमंत्रित हैं.

सांप्रदायिक सौहार्द से जुड़े इस भोज में खाकी वर्दी ने अहम भूमिका निभाई. वहीं मुस्लिम समाज ने भी आपसी भाईचारे और शांति के लिए इबादत की. रमजान के पाक महीने में पुलिस की इस मुहिम से सभी खुश हैं. वहीं पुलिस के अच्छे कदम के चलते सभी जगह खाकी की तारीफ हो रही है.

प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ रत्नाकर ने कहा कि बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग उनके द्वारा दी गई इफ्तार की दावत में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *