पुलिस ने भांजी लाठियां, सीनेट की बैठक में उग्र हुए छात्र नेताओं ने कुलपति के साथ की बदसलूकी

 
भोजपुर

बिहार के भोजपुर जिले के वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चल रही सीनेट की बैठक में छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच हुई तनातनी के चलते छात्रों उग्र हो गए। इस दौरान छात्रों ने कुलपति के साथ बदसलूकी भी की जिस पर पुलिसकर्मियों ने उग्र छात्रों पर लाठियां चलाईं।

छात्रों ने बैठक कक्ष में तोड़फोड़ की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अतिथि कक्ष में घुसकर अतिथियों और कुलपति के साथ बदसलूकी भी की। उग्र छात्र नेताओं ने कुलपति के गले से माला को निकालकर तोड़ दिया है। छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाकर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने का काम किया है।

वहीं इस पर पूर्व विधानपरिषद अध्यक्ष व भाजपा नेता अवधेश नारायण सिंह छात्रों के बचाव में उतरे। उन्होंने छात्रों पर लाठियां बरसाने की घटना को निंदनीय बचाया। उन्होंने कहा कि छात्र भी हमारे बच्चे हैं। छात्रों से बात कर माहौल को शांत करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *