पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नागिन, मचा हड़कंप

मंदसौर
मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अचानक एक नागिन के घुस जाने से पूरे हड़कंप मच गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब देखा कि एक नागिन पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में घूम रही है तो उन्होंने तत्काल नागिन को पकड़ने वाले पुलिस आरक्षक ड्राइवर रशीद कुरैशी को बुलाया.

जानकारी मिलते ही रशीद कुरैशी मौके पर पहुंचे और पलक झपकते ही नागिन को पकड़ लिया. नागिन को पकड़कर आरक्षक ड्राइवर रशीद खान ने उसे जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद कहीं जाकर एसपी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि नागिन उस समय देखी गई जब पुलिसकर्मी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने घर जाने वाले थे.

मिली जानकारी के मुताबिक नागिन काफी जहरीली थी. अगर यह नागिन किसी को डस लेती तो उसकी जान भी जा सकती थी. बहरहाल, ड्राइवर आरक्षक रशीद खान की सूझबूझ से नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है. बता दें कि रशीद खान अभी तक कई नाग और नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *